One Nation One Rate

अच्छी किताबें इन्सान की सच्ची दोस्त होती हैं. आज का दौर, तर्क का दौर है इसमें जो बात दलील के साथ कही जाती है, सिर्फ वही मानी जाती है. इस्लाम एक तार्किक धर्म है. यह इंसान को गौर व फिक्र (चिंतन-मनन करने) के लिये उभारता है. इसलिये जब बात इस्लाम धर्म को जानने व समझने की हो तो उसके लिये अच्छे मुअल्लिम (टीचर) व अच्छी किताबों की ज़रूरत होती है.


आदर्श मुस्लिम पब्लिकेशन में हर किताब पूरी तहकीक (रिसर्च) और खोज-बीन के बाद छपती है. इसलिये आपको मिलती है, ठोस व तर्कसंगत जानकारियाँ. अब आप आदर्श मुस्लिम पब्लिकेशन की बेहतरीन किताबें घर बैठे मंगवा सकते हैं.



आकर्षक छूट : आदर्श मुस्लिम पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित एवं इसके मार्फत बेची जाने वाली सभी किताबों पर आप पा सकते हैं- 10% से लेकर 25% तक की आकर्षक छूट. * सिवाय कुर्आन करीम के, क्योंकि ये तो अनमोल है.

फ्री होम डिलीवरी : आप भारत के किसी भी राज्य के, किसी भी शहर में क्यों न रहते हों, आदर्श मुस्लिम पब्लिकेशन की मार्केटिंग सर्विस; डाक विभाग, प्राइवेट कोरियर या ट्रांसपोर्ट के अन्य उपलब्ध साधनों के ज़रिये आपकी पसंदीदा किताबें आपके पास पहुँचाएगी. इंशाअल्लाह!
कैश ऑन डिलीवरी : आप अपने मोबाइल फोन या कम्प्यूटर पर हमारी वेबसाइट https://adarshmuslim.in/ करें, जहाँ हर विषय पर हिन्दी किताबों की एक बडी रेंज आपके लिये मौजूद है. ऑर्डर सेक्शन में जाएं और अपना ऑर्डर बुक करवाएं. आपका ऑर्डर बुक हो जाने के बाद हम आपको यह किताबें रजिस्टर्ड डाक या कोरियर के ज़रिये भिजवाएंगे और आप डिलीवरी के समय पेमेण्ट देकर अपनी पसंद की किताबें हासिलकर लें.
फ्री आदर्श मुस्लिम पाक्षिक अखबार : आदर्श मुस्लिम अखबार सन्‌ 1999 से हर पखवाडे (15 दिन) में प्रकाशित होता रहा है. देश और दुनिया की घटनाओं पर तर्कसंगत रिपोर्टिंग, दीनी मसलों पर मज़ामीन (लेख), इस्लाम और मुस्लिम समाज से जुडी ग़लतफ़हमियों के बारे ठोस व तर्कसंगत जवाब नपे-तुले शब्दों में देना इसकी सबसे बडी खासियत है और यही अन्दाज़ इसे एक मुकम्मल न्यूज़ एण्ड व्यूज पेपर (परिपूर्ण समाचार व विचार-पत्र) बनाता है. इन सबके साथ इस अखबार के ज़रिये, आदर्श मुस्लिम पब्लिकेशन द्वारा छापी गई किताबों की जानकारियाँ भी आपको मिलती हैं. इस अखबार का इण्टरनेट वर्ज़न और ई-पेपर सबके लिये फ्री है.

ये सारी सुविधाएं, उपलब्ध हैं बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के

यानी आकर्षक छूट, फ्री होम डिलीवरी, कैश ऑन डिलीवरी और
आदर्श मुस्लिम अखबार का प्रिण्ट वर्ज़न, बिलकुल मुफ्त

आदर्श मुस्लिम फाउण्डेशन के हर डोनर के लिये

आदर्श मुस्लिम फाउण्डेशन : किसी भी किताब को छापने से पहले, उसके बारे में पूरी तहकीक (रिसर्च) की जानी ज़रूरी है. इसमें काफी बडी रकम खर्च होती है और इसी की वजह से अच्छी किताबों की कीमत बढ जाती है. आदर्श मुस्लिम पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित किताबें गहरी रिसर्च के बाद ही छापी जाती हैं. इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिये इसी वेबसाइट के इंट्रोडक्शन कॉलम पर विज़िट करें. अब तक आदर्श मुस्लिम पब्लिकेशन द्वारा अब तक एक बहुत बडी रकम रिसर्च वर्क पर खर्च की जा चुकी है और ये सिलसिला लगातार जारी है.

आदर्श मुस्लिम फाउण्डेशन, दीनी किताबों की रिसर्च में आर्थिक सहयोग देने और इस्लाम की दावत व तब्लीग के लिये ज़रूरत पडने पर दीनी किताबें बिल्कुल मुफ्त या सब्सिडी देकर मुहैया कराने के लिये बनाया गया है. इसमें सहयोग देकर आप हमेशा मिलने वाले अज्र व षवाब के हकदार बन सकते हैं.


आर्थिक सहयोग (डोनेशन) कैसे दें?

एक सादे पेपर या पोस्ट कार्ड पर अपने बारे में जानकारी लिखकर हमारे पते पर भिजवा दें. अपना डोनेशन चैक या मनी ऑर्डर द्वारा हमारे पते पर भिजवाएं या हमारे बैंक खाते में डायरेक्ट जमा करवाकर हमें इत्तिला दें. हमारा पता है :

आदर्श मुस्लिम पब्लिकेशन
हज हाउस के सामने, 30-ए स्टेडियम शॉपिंग सेण्टर, जोधपुर-342006 (राज.)
मोबाइल नं. : 98293 46786, 98876 48000, 77376 78880
ई-मेल: adarshmuslim@gmail.com


बैंक का नाम IDBI Bank (आई.डी.बी.आई. बैंक) जोधपुर ब्रांच
बैंक खाते का नाम आदर्श मुस्लिम पब्लिकेशन
बैंक खाता नम्बर 0058102000079754
IFSC कोड IBKL0000823

अगर आपके शहर में इस बैंक की ब्रांच न हो तो अन्य विकल्पों की जानकारी के लिये कृपया ऊपर दिये नम्बरों पर हमें कॉल करें.

हमारे अधिकृत प्रतिनिधियों को नकद रकम देकर भी आप अपना आर्थिक सहयोग प्रदान कर सकते हैं. आपके द्वारा दिये गये डोनेशन की रसीद दी जाएगी और आपके द्वारा दिया गया डोनेशन हमारे ऑफिस में जमा हो जाने के बाद आपको पत्र द्वारा या एस.एम.एस. द्वारा इत्तिला दी जाएगी ताकि बात यकीनी (कन्फर्म) हो जाए. कृपया ध्यान दें कि आदर्श मुस्लिम फाउण्डेशन की मल्टीकलर रसीद लिये बिना पेमेण्ट नहीं दें. हमारे अधिकृत प्रतिनिधियों की जानकारी के लिये आदर्श मुस्लिम पाक्षिक अखबार व हमारी वेबसाइट https://adarshmuslim.in/ देखें. तस्दीक के लिये आदर्श मुस्लिम अखबार द्वारा जारी आइडेंटिटी कार्ड देखें और उसमें छपी फोटो का मिलान हमारी वेबसाइट या अखबार में छपी फोटो से करें. ज़रूरत पडने पर 98293 46786, 98876 48000 या 77376 78880 पर कॉल करें.

कृपया ध्यान दें :

  1. आपका ऑर्डर 200 रुपये या उससे ज्यादा का होना चाहिये. इससे कम ऑर्डर पर 'फ्री होम डिलीवरी सुविधा' दिया जाना मुमकिन नहीं होगा.
  2. आदर्श मुस्लिम फाउण्डेशन के हर डोनर (दानदाता) को एक पहचान नम्बर दिया जाएगा, जिसका हवाला वे अपनी खरीद के दौरान ज़रूर करें.
  3. अगर आप आदर्श मुस्लिम फाउण्डेशन के डोनर नहीं हैं तो आपको 'कैश ऑन डिलीवरी' सुविधा दिया जाना मुमकिन नहीं होगा. ऐसी सूरत में चाही गई किताबों का पेमेण्ट एडवांस भुगतान करने पर ही आपके पते पर किताबें डिलीवर की जा सकेंगी. 'फ्री होम डिलीवरी सुविधा' के लिये न्यूनतम ऑर्डर 200 रुपये होने की शर्त इस स्थिति में भी लागू रहेगी.